बीएसए के सामने आए अध्यापक, बीईओ को नोटिस जारी
बीएसए दिव्या गुप्ता ने तिलहर ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय बिलहरी में देर से आने वाले शिक्षक को नोटिस जारी करते हुए जबाव तलब किया।
बीएसए दिव्या गुप्ता ने तिलहर ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय बिलहरी का सुबह विद्यालय खुलने समय पहुंच गईं। बीएसए के निरीक्षण से हड़कंप मच गया। बीएसए को मौके पर दो सहायक अध्यापक उपस्थिति मिले। बाकी पांच अध्यापक नौ बजे तक आते गए, बीएसए ने सभी की उपस्थिति के समय को दर्ज पत्र व्यवहार में लिखकर शिक्षामित्र को अनुपस्थित किया। देरी से आए अध्यापकों से सवाल किया तो बहाना बनाने लगे, जबकि पिछले कई महीने से अध्यापकों के आने का समय साढ़े सात दर्ज है। बीएसए ने देरी से आए सभी शिक्षकों को नोटिस जारी करते हुए जबाव तलब किया है। साथ ही तिलहर के खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार को नोटिस जारी करते हुए जबाव मांगा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।