जीजा-साले ने विदेश भेजने के नाम पर युवक को ठगा
विदेश भेजने के नाम पर की गई ठगी के मामले में दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। आरोपियों ने पांच लाख 30 हजार की ठगी की है। पुलिस मामले की जांच...

पुवायां। विदेश भेजने के नाम पर की गई ठगी के मामले में दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। आरोपियों ने पांच लाख 30 हजार की ठगी की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि खिरिया वरबत गांव के अमरजीत सिंह ने रामपुर जिले के कमलजीत सिंह निवासी फुलसुंगी विलासपुर व सुखदेव सिंह निवासी नाववगंज पटवई जनपद रामपुर के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में बेटा जसमेल सिंह बंडा के सुनासीर नाथ के नानकपुरी गुरुद्वारा में एक धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने के लिए आया था। गुरुद्वारा में ही पुत्र जसमेल सिंह की मुलाकात रामपुर जिले के कमलजीत सिंह व उसके साले सुखदेव सिंह से मुलाकात हुई थी। दोनों ने कहा था कि हम लोग विदेश भेजने का काम करते है। जिसमें 12 लाख रुपये खर्च आएगा। उसकी बातों के जाल में फंसकर पांच लाख 30 हजार रुपये दिए। काम नहीं होने पर जब रुपये वापस मांगा तो दोनों ने मारने की धमकी दी।
