कटरा-तिलहर के बीच हाईवे पर स्थित खिरिया सकटू गांव के सामने हाईवे पर गुरुवार को हादसा हो गया। लखनऊ डिपो की बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। चालक बस छोड़कर भाग निकला। हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने जाम को खुलवाया।खिरिया सकटू गांव निवासी राजकपूर 28 पुत्र बंशी लाल गुरुवार को पेट्रोल पंप पर बाइक में तेल डलवाने के लिए गया था। वापसी में सामने से आ रही लखनऊ डिपो की रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में राजकपूर की मौके पर ही मौत हो गई। भीड़ को आता देख बस चालक घबरा गया। बस छोड़कर गन्ने के खेत से होकर भाग निकला। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच परिवार के लोगों को समझाया। शव को पीएम के लिए भेजा। तब जाम खुला। पुलिस ने बस की सवारियों को दूसरी बस से उनके गतंव्य को रवाना किया।
अगली स्टोरी