ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुररोजी पब्लिक स्कूल में हुई बैचिंग सेरेमनी

रोजी पब्लिक स्कूल में हुई बैचिंग सेरेमनी

रोजी पब्लिक स्कूल में सोमवार बैचिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया

रोजी पब्लिक स्कूल में हुई बैचिंग सेरेमनी
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरMon, 30 Jul 2018 06:33 PM
ऐप पर पढ़ें

रोजी पब्लिक स्कूल में सोमवार बैचिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अथिति क्षेत्राधिकारी ने हेड ब्याय हेड गर्ल समेत चारों हाउस के कैप्टन व वाइस कैप्टन बने छात्रों को बेच लगाकर नेतृत्व क्षमता का वीकास करने पर जोर दिया। कक्षा सात के छात्र अनस खान हेड ब्याय व प्रिया सिंह को हेड गर्ल चुना गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अथिति क्षेत्राधिकारी शिव प्रसाद दुवे ने नेतृत्व कौशल जिम्मेदारी व कर्तव्य निष्ठा अपनाने पर जोर दिया।विद्यालय के निर्देशक राजीव मोहन पांडे ने विद्यार्थियों से इसे एक अवसर के रूप में स्वीकार करने हेतु प्रेरित किया।प्रधानाचार्य साधना झा ने वताया की विद्यालय परिसर में समय समय पर इस तरह की शिक्षणोत्तर गतिविधियां आयोजित की जाती है।जहां छात्रों को निखरने का मौका मिलता है।प्रशासनिक अधिकारी विनय राम झा ने सभी आभार व्यक्त किया।इस मौके पर ममता सिंह अजीम खान कृष्ण कुमार बलवीर शहनबाज खान आदि उपस्थित रहे।इस दौरान प्रतिभागी रहे छात्र छात्रा अभिनव निकिता हर्षित कशाफ खान जितिन गुप्ता कौशिकी बैभव पांडे मुस्कान संगम गुप्ता अर्चना आलोक यश गुप्ता सुदर्शन दीक्षित आर्यन सिमरन स्नेहा को भी पुरुस्कृत किया।इस दौरान विद्यालय परिसर में मुख्य अथिति क्षेत्राधिकारी शिव प्रसाद दुवे के नेतृत्व में बृक्षारोपण भी किया गया।\\

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें