खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत
राजकीय पालीटेक्निक कालेज में चल रही तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हो गया। प्रधानाचार्य सोनिया माथुर ने विजेताओं को पुरस्कार देकर...

पुवायां। राजकीय पालीटेक्निक कालेज में चल रही तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हो गया। प्रधानाचार्य सोनिया माथुर ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
800 मीटर बालिका दौड़ में लक्ष्मी देवी ने प्रथम, कनिष्का ने द्वितीय व शाहनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर बालक वर्ग दौड़ में आरेश यादव, आदित्य कुमार, सूरज सिंह ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन बालिका वर्ग में राखी त्रिवेदी विजय रहीं। बैडमिंटन बालक वर्ग में सुनील निषाद प्रथम, मारतंड गुप्ता द्वितीय, मनोज कुमार मौर्य तृतीय स्थान पर रहे। लंबी कूद बालिका वर्ग में राखी त्रिवेदी ने प्रथम, कनिष्का द्वितीय, नेहा ने तृतीय स्थान पाया। रमन हाउस ने 77 प्वाइंट प्राप्त कर चैम्पियन ट्रॉफी हासिल की। अम्बेडकर हाउस ने 63 प्वाइंट प्राप्त कर द्वितीय स्थान पाया। राखी त्रिवेदी ने 40 प्वाइंट प्राप्त कर व्यक्तिगत चैंपियन शिप व बालक वर्ग आरेश यादव ने 15 प्वाइंट प्राप्त कर व्यक्तिगत चैंपियन शिप जीती। खेलकूद प्रतियोगिता लोकेश, गुफरान अहमद खान की देखरेख में सम्पन्न हुई।