आशाओं ने छह माह से बकाया भुगतान को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया
पिछले छह महीने से बकाया भुगतान सहित अन्य समस्यायों को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट में आशा व आशा संगिनी ने प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। एसडीएम सदर सतीश...
शाहजहांपुर, संवाददाता।
पिछले छह महीने से बकाया भुगतान सहित अन्य समस्यायों को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट में आशा व आशा संगिनी ने प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। एसडीएम सदर सतीश चंद्रा को डीएम संबोधित दिए गए ज्ञापन में बताया हम लोगों का छह महीने से कोई भुगतान नहीं किया गया है। जो हुआ उसमें भी कटौती की गई जुलाई माह 2022 से प्रतिपूर्ति राशि का कोई भुगतान नहीं किया गया। कुष्ठ का 2019 से अभी तक कोई भुगतान नहीं हुआ। संचारी रोग व दस्तक योजना के 2020 से अभी तक भुगतान नही किया गया। परिवार नियोजन, टीबी आदि भुगतान भी नहीं हो पाए हैं। आशा व आशा संगिनी ने बकाया भुगतान जल्द कराएं जाने की शासन प्रशासन से मांग उठाई है। इस दौरान सविता, सरिता, नीतू, प्रियंका, सरोजिनी, कांती, सोनी देवी, प्रीती, किरन लता आदि मौजूद रही।
