ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरउद्योग इकाईयों के लिए आवेदन की तिथि 15 अक्टूबर तक बढ़ी

उद्योग इकाईयों के लिए आवेदन की तिथि 15 अक्टूबर तक बढ़ी

उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा रोजगार सृजन के लिए संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत इकाईयां स्थापित...

उद्योग इकाईयों के लिए आवेदन की तिथि 15 अक्टूबर तक बढ़ी
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरTue, 21 Sep 2021 03:40 AM
ऐप पर पढ़ें

शाहजहांपुर। संवाददाता

उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा रोजगार सृजन के लिए संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत इकाईयां स्थापित कराने का लक्ष्य तय हो गया। जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में 500 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश कराते हुए कम से कम 50 इकाईयां स्थापित करर्इा जाएगी। इन इकाईयों पर 151.33 लाख रुपये का मार्जिन मनी अनुदान प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आवेदन करने की तिथि को बढ़ा दिया। अब यह 15 अक्टूबर तक रोजगार स्थापना के लिए पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में निर्माण उद्योगों के लिए अधिकतम 25 लाख व सेवा उद्योगों के लिए अधिकतम दस लाख तक योजना लागत वाली नई ग्रामोद्योग इकाईयों की स्थापना की जाएगी। राष्ट्रीयकृत व ग्रामीण बैंकों के माध्यम से भवन, मशीन, उपकरण व कार्यशील पूंजी के लि प्रदान कराया जाता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें