शाहजहांपुर। हिन्दुस्तान संवाद
शाहजहांपुर के मऊ खालसा निवासी सिकंदर अनीस को मुख्यमंत्री ने एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया है। अवध शिल्प ग्राम में आयोजित उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा से सहायता प्राप्त उद्यमी सिकन्दर अनीस सम्मानित किए गए।
सिकन्दर अनीस को कालीन निर्माण के लिए 1 लाख रुपये का ऋण बैंक ऑफ बड़ौदा भावलखेड़ा द्वारा प्रदान किया गया था। प्राप्त ऋण से उनके द्वारा कालीन निर्माण की छोटी सी इकाई स्थापित की गई है, जिसमें सिकन्दर अनीस के साथ अन्य 7 व्यक्ति कालीन की बुनाई का कार्य कर रोजगार प्राप्त कर रहे हैं। एक निर्धन परिवार के युवा ने अपना स्वयं का छोटा सा उद्योग प्रारम्भ करने के लिए बैंक से ऋण लिया। ऋण प्राप्त होते ही कोरोना संक्रमण काल में अनेकों चुनौतियों का सामना करते हुए अपना कार्य प्रारंभ किया।