Allegations Against Electricity Employees SP Leaders Protest Consumer Harassment उपभोक्ताओं का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं किया जाएगा, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsAllegations Against Electricity Employees SP Leaders Protest Consumer Harassment

उपभोक्ताओं का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं किया जाएगा

Shahjahnpur News - जमौर विद्युत उपकेंद्र के जेई और अन्य कर्मियों पर उपभोक्ताओं के उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। सपा के जिलाध्यक्ष ने कहा कि ऐसा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उपकेंद्र पर विरोध प्रदर्शन हुआ, जहां ग्रामीणों...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 29 Dec 2024 02:17 AM
share Share
Follow Us on
उपभोक्ताओं का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं किया जाएगा

जमौर विद्युत उपकेंद्र के जेई तथा अन्य विद्युत कर्मियों द्वारा उपभोक्ताओं का उत्पीड़न का आरोप लगाने के मामले में सपा के जिलाध्यक्ष द्वारा जानकारी करके विरोध करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि किसी भी उपभोक्ता का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उधर जेई तथा अन्य कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच करने के लिए कहा गया है। बता दें कि शुक्रवार को सपा यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष तैयब के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने उपकेंद्र की ओर कूच किया था, इकनौरा गांव के पास पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह विद्युत उपकेंद्र पर पहुंच गए। सपा नेताओं ने बिजली निगम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। सपा यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष ने कहा कि इकनौरा गांव में जेई आदर्श कुमार तथा अन्य बिजली कर्मचारी ग्रामीणों का उत्पीड़न कर रहे हैं। अन्य भी आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि अधिक बिल बनाकर परेशान किया जा रहा। शिकायत करने पर समाधान करने के बजाये कनेक्शन काटकर परेशान कर रहे हैं। विरोध करने पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।