सपा प्रत्याशी की छवि धूमिल करने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज
कटरा विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी राजेश यादव ने एडिट वीडियो वायरल होने पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि विरोधी उनकी छवि...
शाहजहांपुर। कटरा विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी राजेश यादव ने एडिट वीडियो वायरल होने पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि विरोधी उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं, उनके वकील ने थाना सदर बाजार में छह नामजद सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। कांट थाना क्षेत्र के कुर्रियाकलां निवासी अवधेश कुमार मिश्रा ने थाना सदर बाजार में तहरीर दी। अमन सिंह, राहुल प्रताप, अक्षय सिंह परमार, योगेश सिंह, अर्जुन सिंह तोमर, अतुल सिंह सहित कई अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि 9 फरवरी की सुबह फेसबुक पर एक एडिट की गई वीडियो अपलोड की गई। जिसके माध्यम से कटरा विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी राजेश यादव की छवि धूमिल की गई। राजेश यादव ने कहा कि वीडियो के माध्यम से दो जाति के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने व माहौल बिगाड़ने का कार्य किया गया है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है। कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।