ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरग्राम पंचायत में स्ट्रीट लाइट खरीद में अनियमितता का आरोप

ग्राम पंचायत में स्ट्रीट लाइट खरीद में अनियमितता का आरोप

मिर्जापुर ब्लाक मुख्यालय पर दिए ज्ञापन में हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने ग्राम पंचायतों में मानक के अनुसार स्ट्रीट लाइट न लगाने का आरोप लगाया...

ग्राम पंचायत में स्ट्रीट लाइट खरीद में अनियमितता का आरोप
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरThu, 19 May 2022 01:20 AM
ऐप पर पढ़ें

मिर्जापुर। मिर्जापुर ब्लाक मुख्यालय पर दिए ज्ञापन में हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने ग्राम पंचायतों में मानक के अनुसार स्ट्रीट लाइट न लगाने का आरोप लगाया है। ज्ञापन में कहा गया है कि शासन की मंशा के अनुसार आटोमेटिक स्ट्रीट लाइट गलियों में लगनी चाहिए जो दिन का उजाला होने पर अपने आप बंद हो जाए, लेकिन क्षेत्र की ग्राम पंचायत पैलानी उत्तर के मजरा कटैलानगला, मोतीनगला,लोहार नगला, बटननगला, आजादनगर, मस्जिद नगला, अबिचारपुर, इस्लामनगर आदि गांवों में स्ट्रीट लाइटें लगवाई गई है जो आटोमेटिक नहीं हैं। यह लाइटें दिन में जलती रहती हैं, जिससे बिजली का दुरुपयोग हो रहा है। ज्ञापन देने वालों में ब्लाक अध्यक्ष अमन पाठक , विकास मिश्रा, अंकित , भीरेन्द्र, मुदित त्रिवेदी, चंदन मिश्रा, उमाकान्त, शिवम आदि शामिल रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें