Alcohol Sales at Ram Leela Grounds Spark Outrage After Viral Video ओसीएफ रामलीला में खुलेआम बिक रही शराब का वीडियो वायरल, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsAlcohol Sales at Ram Leela Grounds Spark Outrage After Viral Video

ओसीएफ रामलीला में खुलेआम बिक रही शराब का वीडियो वायरल

Shahjahnpur News - ओसीएफ फैक्ट्री स्टेट रामलीला मैदान में ठेलों पर शराब बेचे जाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। वीडियो में एक महिला शराब की बोतलें बेचते हुए नजर आई। स्थानीय लोगों ने धार्मिक आयोजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 4 Oct 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on
ओसीएफ रामलीला में खुलेआम बिक रही शराब का वीडियो वायरल

ओसीएफ फैक्ट्री स्टेट रामलीला मैदान में खुलेआम ठेलों पर शराब बेचे जाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वीडियो में एक महिला को ठेले पर शराब की बोतलें बेचते हुए देखा जा सकता है, जबकि आसपास रामलीला देखने आए लोग मौजूद हैं। यह वीडियो वायरल होते ही आम लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया कि धार्मिक आयोजन के दौरान इस तरह खुलेआम नशे का कारोबार कैसे हो रहा है। ओसीएफ रामलीला मैदान में प्रतिदिन सैकड़ों लोग परिवार सहित पहुंचते हैं। ऐसे में ठेले पर शराब की बिक्री होना कानून व्यवस्था और सामाजिक दृष्टि से गंभीर मामला माना जा रहा है।

बताया गया कि वीडियो वायरल होने के कुछ घंटों बाद थाना रामचंद्र मिशन पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर ठेले से शराब की बोतलें कब्जे में ले लीं। ठेला लगाने वाली महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रामलीला जैसे धार्मिक मंच पर शराब की बिक्री बेहद शर्मनाक है। उन्होंने सवाल उठाया कि आयोजकों और पुलिस की मौजूदगी में यह सब कैसे संभव हुआ। कई लोगों ने मांग की है कि इस मामले की गहन जांच कर जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसे हालात दोबारा न बनें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।