ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरजिन विद्यालयों में छात्रवृत्ति का डाटा पेंडिंग उन पर होगी कार्रवाई

जिन विद्यालयों में छात्रवृत्ति का डाटा पेंडिंग उन पर होगी कार्रवाई

दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत कक्षा 11,12 व स्नातक, परास्नातक सामान्य वर्ग व अनुसूचित जाति के बच्चों द्वारा छात्रवृत्ति के लिए आनलाइन आवेदन...

जिन विद्यालयों में छात्रवृत्ति का डाटा पेंडिंग उन पर होगी कार्रवाई
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरFri, 11 Nov 2022 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

शाहजहांपुर, संवाददाता।

दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत कक्षा 11,12 व स्नातक, परास्नातक सामान्य वर्ग व अनुसूचित जाति के बच्चों द्वारा छात्रवृत्ति के लिए आनलाइन आवेदन 16885 कराए गए हैं, जिनके बाद विद्यालयों द्वारा सिर्फ 11067 आवेदन ही अग्रसारित किए गए हैं और अभी भी 5660 आवेदन विद्यालयों में अग्रसारित किए जाने के लिए पेंडिंग है, जिसको 15 नवम्बर तक पूरा किया जाना भी है। इसको लेकर समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा कि जिन विद्यालयों में अभी तक छात्रों का डाटा अधिक संख्या में पेंडिंग चल रहा है उनके संबंधित संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसलिए प्रत्येक प्रधानाचार्य से अपील कि वह लोग जल्द ही पेंडिंग पड़े हुए डाटा को डीआईओएस, शिक्षा निदेशक को अग्रसारित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित समय सारिणी में कोई भी डाटा स्कूल में पेंडिंग न रहे। समाज कल्याण अधिकारी ने यह भी बताया कि जब स्कूल द्वारा डाटा अग्रसारित होगा तभी वह जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, फिर वहां से एनआईसी जाएगा। उसके बाद समाज कल्याण को डाटा आएगा। तब जाकर समाज कल्याण दफ्तर डाटा को लाक कर छात्रों को छात्रवृत्ति भेज सकेगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें