अतिक्रमणकारियों पर की जाएगी कार्रवाई : नगर आयुक्त
नगर निगम द्वारा महानगर के चौराहों व तिराहा को अतिक्रमण मुक्त रखने व सौन्दर्यकरण किए जाने के संबंध में प्रमुख चौराहों पर स्टील ग्रिल दुकानों के आगे...

शाहजहांपुर। नगर निगम द्वारा महानगर के चौराहों व तिराहा को अतिक्रमण मुक्त रखने व सौन्दर्यकरण किए जाने के संबंध में प्रमुख चौराहों पर स्टील ग्रिल दुकानों के आगे लगाए गए हैं, लेकिन उसके बाद भी अतिक्रमणकारियों द्वारा स्टील ग्रिल के आगे रोड पर सामान रखकर अतिक्रमण किया जा रहा है। बता दें कि बहादुरगंज में नगर निगम द्वारा स्टील की ग्रिल लगाई गई है, लेकिन वहां दुकानदारों ने ग्रिल के आगे सामान रखना शुरू कर दिया है। स्कन्द स्वीट वाले ने दो ग्रिल उखाड़ कर बाहर रख दी है। वहां के अन्य दुकानदारों भी रोड पर दुकान का सामान रख अतिक्रमण किया जा रहा है। जिससे लोगों को निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि महानगर के चौराहों को अतिक्रमण मुक्त रखने व सौन्दर्यकरण को स्टील ग्रिल लगवाए गए हैं। जिन लोगों द्वारा उनको नुकसान पहुंचा जा रहा या उसके आगे सामान रख अतिक्रमण किया जा रहा है,उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
