सेशन कोर्ट के एकाउंटेंट से लूट करने वाले को जेल भेजा
Shahjahnpur News - अल्हागंज में एकाउंटेंट विपिन कुमार को ईको कार में सवार बदमाशों ने लिफ्ट देकर लूट लिया। लूट के दौरान कार अनियंत्रित होकर एक मकान से टकरा गई। पुलिस ने एक आरोपी दाउद को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य फरार...

अल्हागंज में सेशन कोर्ट के एकाउंटेंट विपिन कुमार को ईको कार सवार बदमाशों ने लिफ्ट देकर लूट की थी। छीनाझपटी में कार अनियंत्रित हुई और एक मकान से टकरा गई थी। इस मामले में बुधवार को अल्हागंज थाना पुलिस टीम ने आरोपी दाउद निवासी ग्राम माही बाग थाना शाहबाद जनपद हरदोई को जेल भेज दिया। बता दें कि मंगलवार की रात्रि चार व्यक्तियों ने मिलकर किराये पर चलायी जा रही ईको गाड़ी में सवारी के बहाने से लोगों को बैठाकर रुपये छिनने की योजना बनाई थी। जब यह चारों लोग कांट से जलालाबाद को जा रहे थे। तब विपिन कुमार निवासी ग्राम बिचौला पोस्ट पेहना थाना मदनापुर ने अल्हागंज जाने के लिए पूछा तो चारों ने उन्हें बैठा लिया। तेज म्यूजिक की तेज आवाज कर विपिन कुमार के साथ लूटपाट की। चंपतपुर में कार मकान से टकराने के बाद ग्राम वासियों ने दाउद को मौके पर ही पकड़ लिया था। बाकी तीनों आरोपी फऱार हो गए थे। जिनकी तलाश में पुलिस टीम ने दबिशें दीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।