ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरधरने में आई आंगनबाड़ी की हार्टअटैक से मौत

धरने में आई आंगनबाड़ी की हार्टअटैक से मौत

तीन महीने से मानदेय नहीं मिलने के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रही सहायिका की हार्टअटैक पड़ने से मौत हो गई। वह गुरुवार को जीआईसी खेल मैदान पर आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल होने आई थी। देर शाम खाना खाते...

धरने में आई आंगनबाड़ी की हार्टअटैक से मौत
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरSat, 19 Aug 2017 12:59 AM
ऐप पर पढ़ें

तीन महीने से मानदेय नहीं मिलने के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रही सहायिका की हार्टअटैक पड़ने से मौत हो गई। वह गुरुवार को जीआईसी खेल मैदान पर आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल होने आई थी। देर शाम खाना खाते समय अचानक हार्टअटैक पड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। निगोही के अरेली निवासी ओमप्रकाश गुप्ता गांव में ही परचून की दुकान चलाते हैं। उनकी पत्नी 48 वर्षीय रीता गुप्ता ग्राम पंचायत अरेली इस्मालपुर आंगनबाड़ी केंद्र पर सहायिका के पद पर कार्यरत थी। रीता गुरुवार को शहर के जीआईसी खेल मैदान में आयोजित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं के धरना प्रदर्शन में शामिल होने आई थी। धरना समाप्त होने के बाद वह अन्य आंगनबाड़ी व सहायिकाओं के साथ घर वापस लौट गई।अरुण ने कहा कि उनके परिवार का खर्च परचून की दुकान से ही चलता है, खेती बाड़ी नहीं है। तीन महीने से मानदेय नहीं मिलने के कारण मां हमेशा से टेंशन में रहती थी। जिस वजह से उन्हें हार्टअटैक पड़ गया। ===शोक सभा में रखा मौन महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की शोकसभा में अरेली इस्माइलपुर आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका रीता गुप्ता के आकस्मिक निधन पर दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। जिलाध्यक्ष पदमा रस्तोगी, जिला प्रभारी विश्वमोहन, उर्वशी, सावित्री देवी, नीशू देवी, मुन्नी देवी, किरन देवी, निशा, विमला आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें