चचेरे भाई के लिए लड़की देखने गए युवक की हादसे में मौत
चचेरे भाई लिए लड़की देखने पीलीभीत जिले के माधौटांडा गए पुवायां के युवक की हादसे में मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद घर आए शव को देख पूरे परिवार में...

पुवायां। चचेरे भाई लिए लड़की देखने पीलीभीत जिले के माधौटांडा गए पुवायां के युवक की हादसे में मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद घर आए शव को देख पूरे परिवार में कोहराम मच गया। आंखों से आंसुओं का दरियां बह निकला। बता दें कि पुवायां के मरेना गांव निवासी संतोष कुमार अपने चचेरे भाई दीपक के साथ बाइक से पीलीभीत जिला के माधौडंडा तहसील में लड़की देखने गए थे। वापसी में संतोष कुमार की बाइक की सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई थी। इस हादसे में संतोष कुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि उसका चचेरा भाई दीपक घायल हो गया। पुलिस ने दीपक को सीएचसी भिजवाया। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। सोमवार को शव का अंतिम संस्कार किया गया। मृतक संतोष कुमार के दो पुत्र हैं। जिनकी जिम्मेदारी उनकी पत्नी सोनम के कंधों पर आ गई है। मृतक की पत्नी सदमे में है।
