तनाव में आकर ककरां मोहल्ले में किराए पर रह रहे एक युवक ने पाकड़ के पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। गुरुवार सुबह टहलने निकले लोगों के जरिए घटना की जानकारी हुई। पुलिस व मृतक के परिवार वालों को सूचना दी गई। परिवार वाले बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को घर लिए गए।
तिलहर थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला दिलशाद नाम का युवक थाना सदर बाजार के मोहल्ला ककरां में कुछ दिनों से किराए पर रह रहा था। गुरुवार सुबह लोगों ने उसकी लाश पाकड़ के पेड़ से लटकी देखी। जानकारी होने पर मोहल्ले में भीड़ लगने लगी। कपड़े से उसने गले में फंदा डाल रखा था। उसकी उम्र तकरीबन 25 साल थी। मोहल्ले वालों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। पड़ताल की। इसी दौरान पहुंचे परिवार वालों ने शव का पीएम कराने से मना कर दिया। कहा कि वह तनाव में था। किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं है। वहीं, मोहल्ले में चर्चा थी कि वह दिल्ली में काम करता था। किसी महिला को ले आया था। कुछ दिन पहले महिला चली गई थी।