रेलवे स्टेशन पर नौ साल का बालक रोते मिला
रेलवे स्टेशन पर नौ साल का बालक रोते हुए मिला है। उसे चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया। उसका मेडिकल कराया...
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरMon, 26 Jul 2021 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें
रेलवे स्टेशन पर नौ साल का बालक रोते हुए मिला है। उसे चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया। उसका मेडिकल कराया गया।
सोमवार को बरेली बनारस से एक बालक नीचे उतरा था। उसकी उम्र 9 साल है। टे्रन के चले जाने के बाद बालक आरपीएफ के दरोगा विनय शर्मा को रोते हुए मिला। वह उसे थाने पर ले आए। जहां उससे पूछताछ की तो उसने नाम अली बताया। आगे वह कुछ नहीं बता सका। इसके बाद चाइल्ड लाइन को सूचना देते हुए सुपुर्द कर दिया।
एसआई नरवीर सिंह ने बताया कि चाइल्ड लाइन अब उसके परिजनों की तलाश कर रही है।
