रोजगार मेले में 73 अभ्यार्थियों का चयन हुआ
आईटीआई में शनिवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमे आईटीआई सहित सेवायोजन कार्यलय का सहयोग रहा। मेले में 185 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।...

रोजा, संवाददाता
आईटीआई में शनिवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमे आईटीआई सहित सेवायोजन कार्यलय का सहयोग रहा। मेले में 185 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। रोजगार पाने के लिए आए हुए अभ्यार्थियों का साक्षात्कार लिया गया। 73 अभ्यार्थियों का चयन हुआ।
सेवायोजन कार्यलय और रोजा आईटीआई ने संयुक्त रूप से राजकीय औधौगिक प्रशिक्षण संस्थान रोजा में एक दिवसीय रोजगार मेला लगाया। मेले में आरपीएल एग्रो प्राइवेट लिमिटेड कन्नौज, होली हर्बज वे टू फिटनेस, समृद्धि आयुर्वेद संस्थान शाहजहांपुर, महिंद्रा आटो मैनपावर सर्विस कानपुर, एल आई सी ऑफ इंडिया शाहजहांपुर की कंपनियों ने प्रतिभाग किया। अभ्यार्थियों की प्लेसमेंट से पहले कैरियर काउंसलिंग भी की गई। मेले को सफल बनाने के लिए जिला सेवायोजन अधिकारी विजय सुधाकर सिंह और आईटीआई प्रधानाचार्य नागेंद्र सिंह सहित रामसरन, शशि, राम नरेश, शिवम तिवारी, प्रशांत कुमार आदि का योगदान रहा।
