ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरमानदेय समेत कई मांगों को लेकर आशाओं ने दिया धरना

मानदेय समेत कई मांगों को लेकर आशाओं ने दिया धरना

मानदेय समेत कई मांगों को लेकर आशा कार्यकत्रियों का धरना मंगलवार को भी जारी रहा। इस दौरान आशाओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए प्रदर्शन...

मानदेय समेत कई मांगों को लेकर आशाओं ने दिया धरना
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरWed, 12 Sep 2018 12:13 AM
ऐप पर पढ़ें

मानदेय समेत कई मांगों को लेकर आशा कार्यकत्रियों का धरना मंगलवार को भी जारी रहा। इस दौरान आशाओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया।

खिरनीबाग स्थित धरना स्थल पर मंगलवार को जिलाध्यक्ष कमलजीत कौर ने कहा कि आशा कार्यकत्रियां हिम्मत रखे। उन्हें अपनी ताकत का अहसास करना है। शासन-प्रशासन को उनकी मांगे माननी ही होगी। उन्होंने कहा कि इतने कम मानदेय में उनके परिवार का पालन पोषण संभव नहीं हो पाता। जबकि उन लोगों से काम कई गुना अधिक लिया जाता है। आशा कार्यकत्रियों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मांगे पूरी होने तक धरना जारी रहेगा। उन्होंने प्रशासन द्वारा धरने पर बैठी आशा कार्यकत्रियों की कोई सुध नहीं लिए जाने पर नाराजगी जताई। इस मौके पर सुनीता, आशा देवी, सावित्री, सुनीता शुक्ला, ऊषा, लक्ष्मी शर्मा, महारानी आदि मौजूद रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें