बरेली कैंट से चोरी ट्रैक्टर ट्राली को बंडा पुलिस ने बरामद कर लिया है। ट्राली में सीमेंट और अन्य सामान भी था। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बरेली कैंट इलाके के लाल फाटक के पास से 18 सितंबर की रात ट्रैक्टर ट्राली चोरी हुआ था। इसमें 40 बोरी सीमेंट व अन्य सामान भी था। बंडा पुलिस ने इस चोरी का खुलासा किया है। एसपी एस आनंद ने बताया कि बंडा क्षेत्र में जंगली पीरशाह के पास भांभी मोड़ से पोथीराम, ओमप्रकाश, तेजराम उर्फ अंगने निवासी पीलीभीत को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक ट्रैक्टर स्वराज 855 मय ट्राली मय, 40 बोरी सीमेन्ट, सीमेन्ट बिक्री के 24 हजार रुपये, तमंचे, जिन्दा कारतूस व तीन मोबाइल बरामद हुए हैं। अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि ट्रैक्टर को मय ट्राली और उसमें भरे 200 बोरा सीमेन्ट सहित रामतीर्थ व ननका निवासीगण ग्राम टेढ़ा लेखराज थाना बीसलपुर पीलीभीत तथा गोधन के साथ मिलकर 18 सितंबर की रात बरेली में लाल फाटक ओवरब्रिज के नीचे झील गोटिया थाना कैन्ट से चोरी किया था। एसपी ने बताया कि बरेली से जानकारी करने पर ट्रैक्टर चोरी का मुकदमा थाना कैंट में दर्ज है।
अगली स्टोरी