ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरबिजली का पोल टूटने से 300 घरों की बत्ती गुल

बिजली का पोल टूटने से 300 घरों की बत्ती गुल

इलाके में बिजली के पोल में वाहन ने टक्कर मार दी। बिजली का पोल तिरछा होने से तार टूट गए और करीब तीन सौ घरों की बिजली गायब हो गई। देर शाम तक बिजली की आपूर्ति को बहाल नहीं किया...

बिजली का पोल टूटने से 300 घरों की बत्ती गुल
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरFri, 05 Apr 2019 01:04 AM
ऐप पर पढ़ें

इलाके में बिजली के पोल में वाहन ने टक्कर मार दी। बिजली का पोल तिरछा होने से तार टूट गए और करीब तीन सौ घरों की बिजली गायब हो गई। देर शाम तक बिजली की आपूर्ति को बहाल नहीं किया गया।

देर रात में बिजली के पोल में वाहन ने टक्कर मार दी। जिसके बाद लालबाग और रौसर कोठी में बिजली की सप्लाई बाधित हो गई। पूरी रात लोग अंधेरे में करवटें बदलते रहे। सुबह होने पर लोग पानी को तरस गए। सबमर्सिबल और मोटर नहीं चले। जिसके चलते लोगों को हैंडपंप का सहारा लेना पड़ गया। पूरे दिन कोई कर्मचारी लाइन को दुरूस्त करने के लिए नहीं पहुंचा। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी सप्लाई नहीं मिल सकी है।

तीन दिन बाद सही हुआ तार-चार दिन पहले ट्रांसफार्मर का तार टूट गया था। लालबाग मजरे के वाशिंदों ने टोल फ्री नंबर पर फोन कर शिकायत दर्ज कराई। तब कहीं तीन दिन के बाद तार जोड़ा जा सका, पर चौथे दिन पोल टूटने के बाद फिर से सप्लाई बाधित हो गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें