ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर25227 युवाओं ने लगवाया कोरोना का टीका

25227 युवाओं ने लगवाया कोरोना का टीका

10 मई से शुरू हुए अभियान के तहत 25 हजार 227 युवाओं ने कोरोना का टीका लगवाया है।

25227 युवाओं ने लगवाया कोरोना का टीका
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरFri, 14 May 2021 03:02 AM
ऐप पर पढ़ें

10 मई से शुरू हुए अभियान के तहत 25 हजार 227 युवाओं ने कोरोना का टीका लगवाया है। हर केंद्र पर करीब 100 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके सापेक्ष्य 70-80 लोग रोजाना टीका लगवाने के लिए केंद्र पर पहुंच रहे हैं।

वर्ष 2020 में होली के बाद कोरोना का कहर बरपना शुरू हुआ, जो अभी तक नहीं थमा है। कभी कोरोना की रफ्तार बढ़ जाती है तो कभी कम हो जाती। लंबे समय के इंतजार के बाद कोविड-19 संक्रमण को मात देने के लिए वैज्ञाानिको ने टीका बनाया। वर्ष 2021 में 16 जनवरी से टीकाकरण की शुरुआत हुई। पहले चरण में हेल्थ वर्करों को टीका लगाया गया। दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्करों को टीका लगा, फिर तीसरे चरण में बीमारी से ग्रसित 45 साल से ऊपर के लोगों को टीका लगना शुरू हुआ। चल रहे टीकाकरण अभियान में युवाओं में ज्यादा जोश देखने को मिल रहा है। जिले में युवाओं के टीकाकरण के लिए 27 केंद्र हैं, जिनपर रोजाना भीड़ लग रही है। युवा टीका लगवाने के लिए मोबाइल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें