250 बंदियों ने मेडिकल कैंप में जांच कराई
जेल में बंदियों को बेहतर स्वास्थ्य व चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से दैनिक चिकित्सा सुविधा के अतिरिक्त विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर...

शाहजहांपुर। जेल में बंदियों को बेहतर स्वास्थ्य व चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से दैनिक चिकित्सा सुविधा के अतिरिक्त विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। लगभग 250 बंदियों ने अपनी जांच कराई। ह्रदय रोग विशेषज्ञ डा. केसी वर्मा द्वारा बंदियों की ईसीजी कर परामर्श दिया गया। साथ ही हडडी रोग विशेषज्ञ डा. सरोज कुमार, जनरल सर्जन डा. महेंद्र कुमार, वरिष्ट चिकित्सक डा. नरेंद्र पाल, फार्मासिस्ट केएक सिंह भी रहे। शिविर में जेल अधीक्षक मिजाजीलाल, जेलर राजेश कुमार राय, उप जेलर सुरेंद्र कुमार गौतम उपस्थित रहे। कारागार में ही विशेषज्ञ चिकित्सा उपलब्ध होने तथा मौके पर ही दवाएं भी उपलब्ध होने से बंदियों ने खुशी व आभार प्रकट किया।
