ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरमास्टर जी के साथ डीएम और एसपी समेत 143 अफसर सुधारेंगे शाहजहांपुर में शैक्षिक स्तर 

मास्टर जी के साथ डीएम और एसपी समेत 143 अफसर सुधारेंगे शाहजहांपुर में शैक्षिक स्तर 

परिषदीय विद्यालयों की बदहाल स्थिति को सुधारने के लिए अधिकारियों ने पहल की है। उन्होंने उद्यमियों, नेताओं या व्यापारियों से स्कूलों का शैक्षिक स्तर बढ़ाने की गुजारिश नहीं की, बल्कि खुद दो कदम आगे बढ़कर...

मास्टर जी के साथ डीएम और एसपी समेत 143 अफसर सुधारेंगे शाहजहांपुर में शैक्षिक स्तर 
आले नबी,शाहजहांपुरSat, 25 Jan 2020 04:08 PM
ऐप पर पढ़ें

परिषदीय विद्यालयों की बदहाल स्थिति को सुधारने के लिए अधिकारियों ने पहल की है। उन्होंने उद्यमियों, नेताओं या व्यापारियों से स्कूलों का शैक्षिक स्तर बढ़ाने की गुजारिश नहीं की, बल्कि खुद दो कदम आगे बढ़कर बेसिक के 143 स्कूलों को गोद ले लिया है। डीएम, एसपी, सीडीओ समेत जिला स्तरीय अधिकारी, जिले के सारे एसडीएम, तहसीलदार स्कूलों का शैक्षिक स्तर सुधारने में लगेंगे। डीएम ने आवंटित विद्यालयों का पत्र संबंधित अधिकारियों के लिए जारी कर दिया है।

शाहजहांपुर में 2292 प्राइमरी और 897 उच्च प्राथमिक विद्यालयों का संचालन होता है। गिने-चुने स्कूलों को छोड़ दिया जाए तो अधिकतर की स्थिति काफी खराब है। शैक्षिक स्तर खराब होने के साथ ही शिक्षक तक पढ़ाने जाने से कतराते हैं, जबकि सेलरी पूरी उठाते हैं। ऐसे में स्कूलों पर नजर रखने के लिए डीएम ने खुद मोर्चा संभाला है।    उन्होंने खुद स्कूल गोद लेने का निर्णय लिया, साथ ही महकमे के 143 अफसरों को विद्यालय बेहतर बनाने का जिम्मा सौंपा है। डीएम ने पत्र जारी कर प्रत्येक अफसर को एक स्कूल गोद दिया है। डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने आदेश जारी कर बताया कि जिन अफसरों ने विद्यालयों को गोद लिया है।

अफसरों करेंगे निरीक्षण 

डीएम ने अफसरों को विद्यालय गोद दे दिए। उनका पत्र भी सभी अधिकारियों के पास पहुंच गया है। विद्यालय में हर महीने में कम से कम दो बार जरूर जाकर निरीक्षण करें। वहां की स्थिति को बेहतर बनाएं। प्रतिकूल स्थिति सामने आने पर कार्रवाई की जाए। 

अफसरों ने यह गोद लिए विद्यालय

अधिकारी का नाम गोद लिया विद्यालय
डीएम इंद्र विक्रम सिंह प्राथमिक वि अकर्रारसूलपुर ददरौल
एसपी डा. एस चनप्पा प्राथमिक विद्यालय मिश्रीपुर भावलखेड़ा
सीडीओ महेंद्र सिंह तंवर प्राथमिक विद्यालय मधवामई ददरौल
संयुक्त मजिस्ट्रेट सौरभ गंगवार प्राथमिक विद्यालय सुजातपुरभावलखेड़ा
एडीएम वित्त एवं राजस्व अमरपाल सिंह प्राथमिक स्कूल दलेलापुर ददरौल
एडीएम प्रशासन रामसेवक द्विवेदी प्राथमिक विद्यालय तुलापुर ददरौल
सिटी मजिस्ट्रेट विनीर्ता सिंह प्राथमिक विद्यालय अजीजगंज
एसडीएम सदर वेद सिंह चौहान प्राथमिक विद्यालय मुड़िगवां ददरौल
एसडीएम पुवायां सौरभ भट्ट प्राथमिक विद्यालय धारा पुवायां
एसडीएम जलालाबाद सुरेंद्र कुमार प्राथमिक विद्यालय मलूकपुरजलालाबाद
एसडीएम तिलहर मोइन उल इस्लाम प्राथमिक विद्यालय कमालपुर तिलहर
एसडीएम रमेश बाबू कलान प्राथमिक विद्यालय कुदरासी कलान
बीएसए राकेश कुमार प्राथमिक स्कूल औदापुर कांट
डीआईओएस पंकज पांडेय प्राथमिक विद्यालय ककरौला मदनापुर

                   

 

                     

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें