ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शाहजहांपुरसीट बेल्ट न लगाने वाले फंसे, 139 पर कार्रवाई की

सीट बेल्ट न लगाने वाले फंसे, 139 पर कार्रवाई की

परिवहन विभाग की ओर से हेलमेट व सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया। पहले दिन बिना हेलमेट के 118 और सीट बेल्ट लगाने में लापरवाही करने वाले 21 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। दो...

सीट बेल्ट न लगाने वाले फंसे, 139 पर कार्रवाई की
हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुरFri, 06 Sep 2019 01:07 AM
ऐप पर पढ़ें

परिवहन विभाग की ओर से हेलमेट व सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया। पहले दिन बिना हेलमेट के 118 और सीट बेल्ट लगाने में लापरवाही करने वाले 21 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। दो डग्गामार बसों को सीज कर थाने में खड़ा करा दिया गया।

एआरटीओ मनोज वर्मा, यात्री कर अधिकारी आरिफ खान, यातायात प्रभारी अशेष त्यागी ने अभियान चलाया। टीम ने लोगों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनें और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें।

मनोज ने बताया कि भारत सरकार द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत चालान से वसूली जाने वाली जुर्माना की धनराशि बढ़ा दी है। यात्रा करते समय किसी भी क्षमता से अधिक भरी सवारी वाले वाहन में नहीं बैठे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें