सेक्सटार्शन गैंग-पुलिस गठजोड़ का भंडाफोड़, 2 महिलाओं सहित 3 गिरफ्तार; सस्पेंड होने के बाद दरोगा फरार
- बुलंदशहर में पुलिसवाले की मिलीभगत से सेक्सटार्शन गैंग का खेल चल रहा था। यहां एक महिला और उसके साथियों ने एक युवक को झांसे में लेकर बुलाया और रेप केस का डर दिखाकर डेढ़ लाख रकम वसूली का प्रयास किया।
यूपी के बुलंदशहर में पुलिसवाले की मिलीभगत से सेक्सटार्शन गैंग का खेल चल रहा था। यहां रामघाट थाना क्षेत्र में एक महिला और उसके साथियों ने एक युवक को झांसे में लेकर बुलाया और रेप केस का डर दिखाकर डेढ़ लाख रकम वसूली का प्रयास किया। मामले में आरोपियों के साथ रामघाट थाने के एक दरोगा की संलिप्तता मिलने पर एसएसपी ने दरोगा को निलंबित कर दिया है। कार्रवाई के बाद दरोगा फरार हो गया है। वहीं पीड़ित ने दरोगा सहित पांच लोगों के खिलाफ रामघाट थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। झांसा देने वाली महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
क्षेत्र के ग्राम पला कसेर थाना डिबाई निवासी नितिश कुमार पुत्र धर्मवीर सिंह एक प्राइवेट हॉस्पिटल में कंपाउंडर का काम करता है। नीतिश का आरोप है कि एक अन्य लड़की का नाम लेकर आरोपी सुभि निवासी नोजलपुर बांगर थाना रामघाट ने नीतिश को जरगवां के एक प्राइवेट अस्पताल में बुलाया और आरोपीगण योगेश, राजा और प्रीति के साथ मिलकर एक कमरे में बंद कर लिया और उसके साथ मारपीट करने के बाद आरोपियों ने उसे रेप का डर दिखाकर डेढ़ लाख रुपए की रकम देने को कहा। फिर पैसों का इंतजाम करने को कहकर धमकी देकर चले गए। यह भी कहा कि तेरे खिलाफ थाने में रेप की तहरीर दे दी है।
इसके बाद दूसरे दिन कथित हॉस्पिटल के संचालक का फोन नीतिश के पिता को आया कि आपके लड़के के खिलाफ थाने में तहरीर है थाने आ जाओ। जबनीतिश के पिता जरगवां स्थित उक्त अस्पताल पहुंचे तो वहां आरोपी योगेश मौजूद था और रामघाट थाने के दरोगा पप्पू सिंह भी पहुंच गए। आरोप है कि दरोगा पप्पू सिंह ने मामले को रफा दफा करने के लिए आरोपियों का साथ दिया और नीतीश के खिलाफ तहरीर भी थाने में बताई। जब पीड़ित ने रामघाट थाने में पूछताछ की तो वहां पर कोई भी तहरीर नहीं मिली।
तीन आरोपी गिरफ्तार दरोगा फरार हुआ
इसके बाद नीतिश ने मामले की रामघाट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। रामघाट थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में आरोपीगण योगेश, प्रीति और सुभि निवासीगण ग्राम नोजलपुर बांगर थाना रामघाट जिला बुलंदशहर को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में विरुद्ध कार्यवाही की है। जांच के बाद आरोपी दरोगा पप्पू सिंह को आला अधिकारियों ने निलंबित कर दिया है। मामले में फरार हुए दरोगा की पुलिस तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।