Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़separation of husband wife in both jobs is not abandonment allahabad high court rejected divorce petition

पति-पत्नी दोनों नौकरी में तो अलग रहना परित्याग नहीं, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज की तलाक की अर्जी

  • नौकरी के कारण यदि पति-पत्नी अलग रह रहे हैं तो इसे परित्याग करना या क्रूरता नहीं माना जा सकता। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि इस आधार पर तलाक नहीं हो सकता। इसके साथ ही कोर्ट ने पति द्वारा दी गई अर्जी को खारिज कर दिया।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, प्रयागराज। हिन्‍दुस्‍तानTue, 24 Sep 2024 12:21 AM
share Share

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक आदेश में कहा है कि नौकरी के कारण यदि पति-पत्नी अलग रह रहे हैं तो इसे परित्याग करना नहीं माना जा सकता और इस आधार पर पति की तलाक की अर्जी खारिज किए जाने में कोई अवैधानिकता नहीं है। यह आदेश न्यायमूर्ति एसडी सिंह एवं न्यायमूर्ति डोनाडी रमेश की खंडपीठ ने अरविंद सिंह सेंगर की प्रभा सिंह के विरुद्ध दाखिल अपील को खारिज करते हुए दिया है।

दोनों की शादी 1999 में हुई थी। वर्ष 2000 में उनके एक बच्चा भी हुआ। पति झांसी में लोको पायलट है और पत्नी औरैया में सहायक अध्यापिका हैं। पति ने वर्ष 2004 में वैवाहिक प्रतिस्थापन की अर्जी दी और एकपक्षीय आदेश प्राप्त कर लिया लेकिन अदालत ने पत्नी की अर्जी स्वीकार करते हुए वर्ष 2006 में एकपक्षीय आदेश रद्द कर दिया तो पति ने अर्जी वापस ले ली। इसके बाद पति ने तलाक का मुकदमा किया। उसने पत्नी पर परित्याग और क्रूरता का आरोप लगाया।

पत्नी ने कहा कि 2003 में जब वह बीमार थी तो उसके पति ने ही प्रधानाध्यापक से मिलकर मेडिकल लीव स्वीकृत कराई थी और उसका इलाज कराया था। इस आधार पर परिवार न्यायालय ने यह मानने से अस्वीकार कर दिया कि पत्नी ने पति को छोड़ दिया है। पति को मालूम था कि पत्नी नौकरी पाने का प्रयास कर रही थी और सहायक अध्यापिका बन गई, इसलिए तलाक मंजूर करने से इनकार करने का परिवार न्यायालय कानपुर नगर का आदेश सही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें