संतकबीरनगर में छत की ढलाई करते समय गिरा मजदूर, मौत
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिले के धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र में छत की ढलाई करते समय एक मजदूर गिरकर घायल हो गया। उसे मेडिकल कालेज सिद्धार्थनगर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने शव का...
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के मेहदूपार में छत की ढलाई करते समय गिर कर एक मजदूर घायल हो गया। उसे मेडिकल कालेज सिद्धार्थनगर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। क्षेत्र के मेहदूपार निवासी सिकन्दर के मकान की दूसरे मंजिल की छत की ढलाई के लिए शनिवार को देर शाम काम चल रहा था। काम करने के लिए धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के गहबा और कचराबारी से मजदूर आए थे। कचरा बारी निवासी प्रसिद्ध गुप्ता मशीन के किनारे खड़े होकर काम कर रहे थे। इसी दौरान पैर फिसलने से दो मंजिला से नीचे गिर गए।
गिरने से गंभीर चोट आई। आसपास के लोग एंबुलेंस बुलाकर इलाज कराने के लिए सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज ले गए और परिजनों को सूचना दी। जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो प्रसिद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। परिजन शव लेकर घर चले आए। प्रसिद्ध के पुत्र पवन ने धर्मसिंहवा थाने पर शिकायती पत्र देकर शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




