Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsViolent Assault on Mother-Daughter Duo in Sant Kabir Nagar Over Samosa Dispute
समोसा लेने से इनकार करने पर मनबढ़ों ने मां-बेटी को पीटा, तीन नामजद

समोसा लेने से इनकार करने पर मनबढ़ों ने मां-बेटी को पीटा, तीन नामजद

संक्षेप: Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर के गौरडीह गांव में तीन दिन पूर्व एक युवक द्वारा समोसा देने से इनकार करने पर मां-बेटी पर हमला किया गया। हमलावरों ने लाठी-डंडों से पीटकर घायल किया, जिससे बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस...

Sat, 9 Aug 2025 02:29 AMNewswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगर
share Share
Follow Us on

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। थाना क्षेत्र के गौरडीह गांव में तीन दिन पूर्व समोसा लेने से इनकार करने पर मनबढ़ों ने मां-बेटी को पीट कर घायल कर दिया। घायल महिला की तहरीर पर शुक्रवार को पुलिस ने तीन हमलावरों के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में थाना क्षेत्र के गौरडीह गांव निवासी अरुना पत्नी दयाशंकर ने बताया कि बीते 6 अगस्त की शाम को गांव निवासी शिवनरायन पुत्र पांचू नामक युवक द्वारा उसे और उसकी बेटी को समोसा दे रहा था। उसने समोसा लेने से इनकार कर दिया। जिससे नाराज होकर शिवनरायन मां-बेटी को गाली देने लगे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

गाली देने का विरोध करने पर शिवनरायन, हरीराम पुत्र शिवनरायन तथा प्रवीण पुत्र हरीराम मां-बेटी को लाठी-डंडे और फट्ठे से मारपीट कर घायल कर दिया। बेटी के हाथ और सिर में काफी चोट लगी है। बेहोशी की हालत में उसे सीएचसी हैंसर बाजार पहुंचाया गया जहां स्थिति गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में गंभीर हालत देख डाक्टरों ने इलाज नहीं किया तो प्राइवेट अस्पताल में अभी भी इलाज चल रहा है। हमलावर अभी भी उसे जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने हमलावर शिवनरायन, हरीराम, प्रवीण के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक धनघटा रामकृष्ण मिश्र ने बताया कि जल्द ही नामजद हमलावरों को गिरफ्त में लेकर उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई पूरी कर दी जाएगी।