
समोसा लेने से इनकार करने पर मनबढ़ों ने मां-बेटी को पीटा, तीन नामजद
संक्षेप: Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर के गौरडीह गांव में तीन दिन पूर्व एक युवक द्वारा समोसा देने से इनकार करने पर मां-बेटी पर हमला किया गया। हमलावरों ने लाठी-डंडों से पीटकर घायल किया, जिससे बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस...
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। थाना क्षेत्र के गौरडीह गांव में तीन दिन पूर्व समोसा लेने से इनकार करने पर मनबढ़ों ने मां-बेटी को पीट कर घायल कर दिया। घायल महिला की तहरीर पर शुक्रवार को पुलिस ने तीन हमलावरों के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में थाना क्षेत्र के गौरडीह गांव निवासी अरुना पत्नी दयाशंकर ने बताया कि बीते 6 अगस्त की शाम को गांव निवासी शिवनरायन पुत्र पांचू नामक युवक द्वारा उसे और उसकी बेटी को समोसा दे रहा था। उसने समोसा लेने से इनकार कर दिया। जिससे नाराज होकर शिवनरायन मां-बेटी को गाली देने लगे।

गाली देने का विरोध करने पर शिवनरायन, हरीराम पुत्र शिवनरायन तथा प्रवीण पुत्र हरीराम मां-बेटी को लाठी-डंडे और फट्ठे से मारपीट कर घायल कर दिया। बेटी के हाथ और सिर में काफी चोट लगी है। बेहोशी की हालत में उसे सीएचसी हैंसर बाजार पहुंचाया गया जहां स्थिति गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में गंभीर हालत देख डाक्टरों ने इलाज नहीं किया तो प्राइवेट अस्पताल में अभी भी इलाज चल रहा है। हमलावर अभी भी उसे जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने हमलावर शिवनरायन, हरीराम, प्रवीण के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक धनघटा रामकृष्ण मिश्र ने बताया कि जल्द ही नामजद हमलावरों को गिरफ्त में लेकर उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई पूरी कर दी जाएगी।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




