रिश्तेदारी में आए युवकों से मारपीट, केस दर्ज
Santkabir-nagar News - बखिरा के पकड़िया में रिश्तेदारी में आए दो युवकों पर गांव के लोगों ने हमला किया। महिला कमलावती देवी ने पट्टीदारों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। घटना 25 दिसंबर को हुई, जब दोनों युवकों को गाली देते हुए लाठी...

बखिरा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के पकड़िया में रिश्तेदारी में आए दो युवकों से गांव के लोगों ने अभद्रता करते हुए मारपीट की। पकड़िया निवासी महिला ने प्रतिवादी पट्टीदारों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। कमलावती देवी का आरोप है कि रिश्तेदार नरायन निवासी बेलहर व सौरभ निवासी मेहदावल 25 दिसम्बर की शाम को सात बजे भेंट मुलाकात के लिए आए थे। तभी भूमि विवाद को लेकर शाम को साढ़े सात बजे उसके पट्टीदार अशोक, शिव, शनि व प्रेमा ने उसके घर आए रिश्तेदारों को गाली देते हुए लाठी डंडे से मारा-पीटा। दोनों को काफी चोटें आईं। विरोधी उसे व दोनों रिश्तेदारों को जान से मारने की धमकी दे रहे रहे थे। पुलिस ने इस मामले में पकड़िया निवासी अशोक, शिव, शनि व प्रेमा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।