सड़क की दुर्दशा से भड़के नौगो गांव के ग्रामीण, किया प्रदर्शन
Santkabir-nagar News - बनकसिया-नौगो सड़क की खराब स्थिति को लेकर नौगो गांव के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने सड़क पर जलभराव के सामने खड़े होकर मरम्मत की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर गड्ढे और जलभराव की वजह से...

नौलखा, हिन्दुस्तान संवाद। बनकसिया-नौगो सड़क की दुर्दशा को लेकर नौगो गांव के ग्रामीणों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा। ग्रामीणों ने सड़क पर हुए बड़े जलभराव के सामने खड़े होकर प्रदर्शन किया। जिम्मेदारों से सड़क के मरम्मत की मांग किया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण खातिर अली, अंगद, हीरा, सेराजुल, जय कुमार, फूलमती, राजाराम, शिवसहाय आदि ने कहा कि बनकसिया-नौगो सड़क की स्थिति बेहद दयनीय हो गई है। जगह-जगह सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन जाने से इस पर आवागमन करना बेहद कठिन हो गया है। गड्ढे में हुए जलभराव से हालत यह हो गई है कि इस सड़क पर गड्ढे का सही अंदाजा लगा पाना मुश्किलों भरा काम है।
सड़क के अनुरक्षण की सीमा वर्ष 2026 तक होने के बाद भी जिम्मेदारों द्वारा सड़क के मरम्मत का कार्य नहीं कराया जा रहा है। सभी ने जनहित में उच्चाधिकारियों से सड़क के मरम्मत कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




