ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संतकबीरनगरभतीजे का शव लेकर जा रहे दो चाचा की दुर्घटना में मौत

भतीजे का शव लेकर जा रहे दो चाचा की दुर्घटना में मौत

कांटे (संतकबीरनगर)। हिन्दुस्तान संवाद दिल्ली से एक युवक का शव लेकर बिहार के मोतिहारी...

भतीजे का शव लेकर जा रहे दो चाचा की दुर्घटना में मौत
हिन्दुस्तान टीम,संतकबीरनगरSun, 19 Sep 2021 03:43 AM
ऐप पर पढ़ें

कांटे (संतकबीरनगर)। हिन्दुस्तान संवाद

दिल्ली से एक युवक का शव लेकर बिहार के मोतिहारी जिला जा रहे उसके दो चाचा की दुर्घटना में मौत हो गई। शव लेकर जा रही एम्बुलेंस शनिवार की सुबह खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर बूधा कला पेट्रोल पंप के पास खड़ी कंटेनर में घुस गई। हादसे में एम्बुलेंस का चालक, एक युवक व युवती भी घायल हो गई। इन तीनों की हालत खतरे के बाहर है। एनएचएआई की टीम ने रास्ता साफ कराया।

बिहार के मोतिहारी जिले के भागवतपुर भलुहिया गांव निवासी सत्यम कुमार सिंह (22) पुत्र संत कुमार सिंह दिल्ली में एकाउंटेंट का काम करता था। सत्यम के चाचा श्रवण कुमार ने बताया कि उनके भतीजे सत्यम की शुक्रवार को दिल्ली में किसी वाहन की टक्कर से मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई थी। उसका पोस्टमार्टम करवाकर शुक्रवार की शाम को दिल्ली से शव लेकर एंबुलेंस से बिहार जा रहे थे। एम्बुलेंस में उनके चचेरे भाई अनिल सिंह (50) और सुजीत कुमार सिंह (50), भतीजा रणधीर कुमार पुत्र राम विनोद सिंह, भतीजी शिल्पा पुत्री संत कुमार सिंह आ रहे थे। एम्बुलेंस को दिल्ली का रहने वाला प्रवीन कुमार पुत्र जतन सिंह चला रहा था। शनिवार की सुबह बूधा कला पेट्रोल पंप के निकट एंबुलेंस किनारे खड़े कंटेनर में पीछे से भिड़ गई। एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। एंबुलेंस में सवार लोग दबे हुए थे। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व एनएचएआई को दी। पुलिस ने किसी तरह सभी को एंबुलेंस से बाहर निकाला। इनमें से अनिल सिंह व सुजीत कुमार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रणधीर, शिल्पा व चालक प्रवीन कुमार घायल हो गए। पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल भेजवाया। वहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई। शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की। एनएचएआई की टीम ने एम्बुलेंस सड़क से हटवाकर रास्ता साफ कराया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें