ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संतकबीरनगरदो बाइकों की भिड़ंत में दो गंभीर रूप से घायल

दो बाइकों की भिड़ंत में दो गंभीर रूप से घायल

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। मेहदावल थानाक्षेत्र के सोनौरा- बिसौवा मार्ग पर शनिवार की...

दो बाइकों की भिड़ंत में दो गंभीर रूप से घायल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,संतकबीरनगरSun, 12 Nov 2023 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम।
मेहदावल थानाक्षेत्र के सोनौरा- बिसौवा मार्ग पर शनिवार की देर शाम दो बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई । घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को सीएचसी मेहदावल भिजवाया। जहां हालात गंभीर देख कर चिकित्सक ने दोनों को जिला अस्पताल खलीलाबाद रेफर कर दिया।

थाना क्षेत्र के सीयर मोहल्ला निवासी श्याम मोहन सिंह बाइक से अपने भट्ठे पर जा रहे थे। जैसे ही वह सोनौरा - बिसौवा मार्ग पर एकला शुक्ल मनोरथपुर के बीच में पहुंचे थे की पीछे से बाइक से आ रहे क़स्बा निवासी सोनू निषाद ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही घायलों के परिजन अस्पताल पहुंच गए।

सीएचसी के चिकित्सक हालात नाजुक देख प्राथमिक उपचार कर दोनों को जिला चिकित्सालय खलीलाबाद रेफर कर दिया। इसमें एक घायल श्याम मोहन सिंह का इलाज गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है । जबकि दूसरे घायल सोनू निषाद का इलाज जिला अस्पताल में होना बताया जा रहा है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें