खाद के दो नमूने सील, दो विक्रेताओं को नोटिस
संतकबीरनगर। हिन्दुस्तान टीम संतकबीरनगर के जिला कृषि अधिकारी ने खाद की दो दुकानों पर...
संतकबीरनगर। हिन्दुस्तान टीम
संतकबीरनगर के जिला कृषि अधिकारी ने खाद की दो दुकानों पर छापेमारी कर एसएसपी उर्वरक का एक एक नमूना सील कर जांच के लिए लैब में भेज दिया है। इस दौरान खाद का स्टाक मिलान में अंतर और रेट बोर्ड प्रदर्शित न होने पर दो दुकानदारों को नोटिस भी दी है।
जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा ने आईएफएफडीसी मुखलिसपुर, गुप्ता खाद भंडार एवं इम्तियाज अली खाद भंडार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गुप्ता खाद भंडार और इम्तियाज खाद भंडार से एसएसपी के एक एक नमूना सील कर जांच के लिए लैब में भेज दिया गया। जांच में पाया गया कि इम्तियाज अली खाद भंडार के रेट बोर्ड एवं स्टॉक बोर्ड का प्रदर्शन नहीं किया जा रहा है। साथ ही पीओएस मशीन एवं मौके पर उपलब्ध उर्वरक स्टॉक में अंतर पाया गया। इस पर जिला कृषि अधिकारी ने उर्वरक विक्रेता को नोटिस थमा दी है। दुकानदार से स्पष्टीकरण तलब किया और खाद की बिक्री प्रतिबंधित कर दी है। इसी प्रकार गुप्ता खाद भंडार का रेट बोर्ड स्टॉक बोर्ड को दर्शनीय स्थान पर प्रदर्शित नहीं किया गया था। इस कारण से उन्हें भी चेतावनी देते हुए तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होंने सभी सभी उर्वरक विक्रेताओं को पीओएस मशीन के माध्यम से उर्वरक बेचने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों को नहीं मानने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
