ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, निज संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग पर मगहर दुर्गा मंदिर तिराहे के पास रविवार की

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग पर मगहर दुर्गा मंदिर तिराहे के पास रविवार की शाम सवा सात बजे के करीब अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। घटना के बाद आस-पास के लोगों के साथ ही मगहर चौकी इंचार्ज पहुंच गए। लोगों की मदद से पुलिस दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया।
मगहर चौकी इंचार्ज मनीष जायसवाल ने बताया कि चौकी क्षेत्र मगहर के दुर्गा मंदिर तिराहा हाईवे पर एक अज्ञात ट्रक और बाइक के बीच दुर्घटना की सूचना पर मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए। जहां पता चला कि उक्त बाइक पर तीन युवक सवार थे। जिनमें दो युवक मुलायम यादव व अमन यादव निवासी ग्राम मइला थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर को काफी चोटें आई थीं। उन्हें स्थानीय लोगों ने प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया है। एक युवक जो बाइक चला रहा था, डरकर मौके से भाग गया है। बाइक को चौकी परिसर में खड़ा कर दिया गया है। दुर्घटना करने वाले अज्ञात ट्रक के संबंध में जानकारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।