जबरदस्ती रास्ता निकालने से रोकने पर मचाया उत्पात
नाथनगर। हिन्दुस्तान संवाद महुली थाना क्षेत्र के ग्राम पुंतसर निवासी एक व्यक्ति ने स्थानीय...
नाथनगर। हिन्दुस्तान संवाद
महुली थाना क्षेत्र के ग्राम पुंतसर निवासी एक व्यक्ति ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर उसकी बैनामा शुदा भूमि पर दबंगों द्वारा जबरदस्ती रास्ता निकालने का आरोप लगाया है। रोकने पर ये भड़क गए। गाली गलौज करते हुए उसके परिवार को मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में दबंगों ने कहर ढाया। पीड़ित ने दबंगों के उत्पात और मारपीट से सम्बन्धित वीडियो क्लिप भी पुलिस को सौंप पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। पीड़ित ने पुलिस से गांव के नौ लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
महुली थाना क्षेत्र के ग्राम पुंतसर निवासी सिकन्दर पुत्र पतिराज ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि कई माह पूर्व परिवार के लोगों ने उक्त भूमि बैनामा कराया था। उक्त भूमि से गांव का दबंग परिवार जबदस्ती रास्ता निकालना चाहता है। इसकी शिकायत उसके भाई बेचन ने पुलिस से की थी। सिकन्दर के अनुसार इसी प्रकरण के मामले में काली जगदीशपुर चौकी पुलिस जांच पड़ताल करने पहुंची थी। मौके पर पहुंच कर पुलिसकर्मी जानकारी ले रहे थे। आरोप है कि यह बात दबंग परिवार को नागवार गुजरी और वे लोग भड़क गए। आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में शिकायतकर्ता के परिवार पर टूट पड़े। उसे तथा परिवार के अन्य सदस्यों को मारपीट कर घायल कर दिया। जानमाल की धमकी दी। वादी सिकन्दर के अनुसार दबंगों के उत्पात और मारपीट करने की घटना की वीडियो क्लिप बनी है। जो पुलिस को दे दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
मारपीट के मामले का शिकायती पत्र मिला है। पुलिस टीम को भेजकर मामले की जांच कराई जा रही है। दोष सिद्ध होने पर घटना में शामिल सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
केडी सिंह, प्रभारी निरीक्षक, थाना महुली
