ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संतकबीरनगरतय समय सीमा के भीतर पैच भरने की विभाग कर रहा मशक्कत

तय समय सीमा के भीतर पैच भरने की विभाग कर रहा मशक्कत

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जनपद में तय समय सीमा के भीतर सड़क निर्माण से जुडें...

तय समय सीमा के भीतर पैच भरने की विभाग कर रहा मशक्कत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,संतकबीरनगरTue, 01 Nov 2022 12:51 AM
ऐप पर पढ़ें

संतकबीरनगर, निज संवाददाता।

जनपद में तय समय सीमा के भीतर सड़क निर्माण से जुडें विभाग पैच भरने के लिए मशक्कत कर रहा है। शासन ने 15 नवम्बर तक सभी जिम्मेदारों को सड़क गड्ढामुक्त करने का निर्देश दिया है। जिले में सिर्फ पीडब्लूडी विभाग को तीन सौ किलोमीटर सड़क का पैच भरना है। जिसमे से लगभग सौ किलोमीटर दूरी की सड़क में पैच भरने का काम पूरा हो चुका है। विभाग पुराने बजट से काम चला रहा है।

सूबे के मुखिया ने सड़कों की दुर्दशा को देखते हुए 15 नवंबर तक सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया था। इसके बाद से ही सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की तैयारी शुरूकर दिया गया। जिले के प्रांतीय खंड से जुड़े जिम्मेदारों की मानें तो लगभग तीन सौ किलोमीटर से ज्यादा सड़क को गड्ढामुक्त करने का प्रस्ताव तैयारकर शासन को भेजा गया। इसके बाद से ही कुछ सड़कों को गड्ढामुक्त करने का काम भी आनन फानन में जिम्मेदारों ने शीर्ष नेतृत्व के निर्देश के बाद शुरू करा दिया। पुराने पैसे से अभी तक लगभग सौ किलोमीटर तक का सड़क गड्डामुक्त करने का काम पूरा कर लिया गया है। विभाग का कहना है कि बाधा न आई तो 15 नवम्बर तक गड्ढा मुक्त करने का काम पूरा कर लिया जाएगा।

पुराने बजट से जिले में लगभग सौ किलोमीटर सड़क के बीच बने गड्ढे को भर दिया गया है। बाकी का काम चल रहा है। निर्धारित समय सीमा के भीतर काम को पूरा कराने का प्रयास चल रहा है।

राजेश कुमार, जेईटी, पीडब्लूडी

अभी नहीं मिल है विभाग को बजट, गड्ढे भरने में होगी समस्या

जिले में सड़कों के पैच भरने के लिए अभी तक विभाग के पास कोई नया बजट नहीं आया है। इससे आगे गड्ढा भरने में समस्या आना तय माना जा रहा है। शासन से अभी तक रूपए न मिलने के वजह से अधिकारी असमंजस की स्थिति में हैं। विभागीय लोगों की मानें तो शासन द्वारा निर्धारित समय में जनपद की सड़कों को गड्ढामुक्त करने में बजट आड़े आएगा। समय से बजट नहीं मिला तो शासन की मंशानुरूप 15 नवंबर तक जिले की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करना संभव नहीं होगा। जबकि काफी पहले की विभाग ने प्रस्ताव तैयारकर शासन को भेज दिया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें