
आरआरसी भवनों की जांच के लिए टीम गठित
संक्षेप: Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिले में आरआरसी भवनों के निर्माण की तकनीकी टीम जांच करेगी। जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश पर सीडीओ जयकेश त्रिपाठी ने टीम का गठन किया है। रिपोर्ट के अनुसार कई ग्राम पंचायतों में आरआरसी भवन...
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में जनपद के ग्राम पंचायतों में बने आरआरसी भवनों के निर्माण की तकनीकी टीम जांच करेगी। जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश पर सीडीओ जयकेश त्रिपाठी ने तकनीकी टीम गठित कर दिया है। निर्धारित फॉरमेट पर टीम जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रेषित करेगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। जनपद में आरआरसी भवनों को लेकर लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सभी ग्राम पंचायतों में आरआरसी भवन बन गया है, लेकिन वास्तविक धरातल पर ऐसा कुछ नहीं है। कई ग्राम पंचायतों में अभी तक बना ही नहीं है तो वहीं कई जगह पर आधा-अधूरा पड़ा है।
इस कारण उसका उपयोग नहीं हो पा रहा है। कुछ जगहों पर भूमि को लेकर संकट उत्पन्न है। जहां आरआरसी भवन बने भी हैं उनका भी उपयोग नहीं हो पा रहा है। इन शिकायतों पर गम्भीर हुए जिलाधिकारी ने इसकी जांच कराकर रिपोर्ट तलब किया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर सीडीओ ने तकनीकी टीम का गठन कर दिया। टीम गांव-गांव पहुंचकर आरआरसी भवनों के निर्माण, उसके गुणवत्ता, उसकी वास्तविक स्थिति का सत्यापन करते हुए फोटो के साथ अपनी आख्या प्रस्तुत करेगी। सभी ब्लाक से रिपोर्ट आने के बाद विस्तृत आख्या जिलाधिकारी को भेजी जाएगी। सीडीओ जयकेश त्रिपाठी ने बताया कि जांच जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। जहां पर आरआरसी भवन मानक विहीन मिलेंगे संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई होगी। इसके अलावा जहां नहीं बने हैं वहां जल्द से जल्द बनवाया जाएगा।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




