शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजति हुआ शिक्षक दिवस समारोह
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, निज संवाददाता।शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर गुरूवार को हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में शिक्षक दिवस समारोह आ

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर गुरूवार को हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में शिक्षक दिवस समारोह आयोजित किया गया। समारोह में शिक्षकों के भूमिका के बारे में छात्रों को जानकारी दी गई । प्राचार्य प्रोफेसर ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने राधाकृष्णन के शैक्षिक योगदान पर प्रकाश डाला। कहा कि हम सभी को उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए। उनका जीवन एक आदर्श शिक्षक का रहा है। हम सभी शिक्षकों को बदलाव के प्रति भी सचेत रहना चाहिए तथा नई शिक्षा नीति सफल कार्यान्वन के लिए प्रयास करना चाहिए। प्रोफेसर प्रताप विजय कुमार, मुख्य नियंता प्रो. राजेश चन्द्र मिश्रा, शिक्षा संकाय के संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर विजय राय ने संबोधित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय द्वारा हर वर्ष शिक्षकों को दिया जाने वाला मेधा सम्मान भी दिया गया। प्रथम पुरस्कार डॉ अमित कुमार मिश्र, प्रवक्ता सैन्य विज्ञान विभाग तथा द्वितीय पुरस्कार श्री विद्याभूषण, असिस्टेंट प्रोफेसर, वाणिज्य विभाग को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर मनोज कुमार मिश्र ने किया। इस अवसर पर शिक्षक प्रशिक्षण विभाग के छात्रों द्वारा भी शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ. पूर्णेश नारायण ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समाज शिक्षक एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे। केएस पांडेय पब्लिक एकेडमी में मनाया शिक्षक दिवस नाथनगर। केएस पांडेय पब्लिक एकेडमी में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर विद्यालय के बच्चों ने बड़े ही धूम धाम से डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम देश के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं महान शिक्षक डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर किया गया। केक काटकर बच्चों ने शिक्षकों को बधाई दी। प्रधानाचार्य आलोक श्रीवास्तव ने शिक्षक दिवस का महत्व बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




