Suspicious Death of Laborer at Brick Kiln in Mahuli Jharkhand ईंट भट्ठे पर मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsSuspicious Death of Laborer at Brick Kiln in Mahuli Jharkhand

ईंट भट्ठे पर मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

Santkabir-nagar News - नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। महुली थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुर स्थित एक ईंट भट्ठे पर

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरMon, 30 Dec 2024 01:43 AM
share Share
Follow Us on
ईंट भट्ठे पर मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। महुली थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुर स्थित एक ईंट भट्ठे पर रविवार को एक मजदूर की सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के साथियों के अनुसार वह शराब पीने का शौकीन था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक झारखण्ड प्रदेश के लोहरडंगा गांव का रहने वाला है। पुलिस मौत के कारण का पता लगाने में जुट गई है।

एसओ श्याम मोहन ने बताया कि रविवार को सुमन पत्नी बालकुंवर साव ग्राम मुप्तो थाना चन्हो जिला रांची झारखंड ईंट भट्ठे पर मजदूर देने का काम करती है। उसने सूचना दिया कि उसका एक मजदूर मनोज उर्फ भूषण पुत्र जोगी उराव ग्राम गीतिल गढ़ थाना कैरो जिला लोहरदगा झारखंड का निवासी था, जो शमशाद ब्रिक फील्ड मानपुर में काम करता था। वह शराब पीने का आदी था और कभी-कभी देर से भट्टे पर आता था। शराब पीकर नशे में इधर-उधर सोया रहता था। रविवार दोपहर बाद जब वह काम करने कार्यस्थल पर नही पहुंचा। तो साथी उसे ढूढ़ने पहुंचे। कमरे पर गया तो उसे मृत हाल में देखकर शोर मचाया। उसके बाद काफी लोग जुट गए। इसकी सूचना ठेकेदार सुमन को दी गई। सूचना पर थाने से उपनिरीक्षक सोमनाथ मिश्र मय फोर्स पहुंचे तथा पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा। पुलिस हर एंगल पर मामले की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।