Suspension of Licenses for Four Fertilizer Sellers in Santkabirnagar Due to Black Marketing किसानों को अधिक खाद बेचने वाले चार दुकानों का लाइसेंस निरस्त, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsSuspension of Licenses for Four Fertilizer Sellers in Santkabirnagar Due to Black Marketing

किसानों को अधिक खाद बेचने वाले चार दुकानों का लाइसेंस निरस्त

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, निज संवाददाता। खाद की कालाबाजारी पकड़े जाने के बाद जिले के चार उर्वरक

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSat, 30 Aug 2025 05:04 AM
share Share
Follow Us on
किसानों को अधिक खाद बेचने वाले चार दुकानों का लाइसेंस निरस्त

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। खाद की कालाबाजारी पकड़े जाने के बाद जिले के चार उर्वरक विक्रेताओं का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। यह चारो उर्वरक विक्रेता जिन किसानों को खाद बेचने के लिए किसान का अंगूठा लगवाया है उन किसानों को वास्तव में उतनी खाद दी ही नहीं। या फिर किसान को कम खेत होने के बावजूद अधिक खाद दिया है। जांच में खाद की हेराफेरी पाए जाने पर चार दुकानों का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। जिले में यूरिया खाद के लिए त्राहि-त्राहि मची थी और किसान इस दुकान से लेकर उस दुकान तक यूरिया के लिए दर-दर भटक रहे थे।

वहीं पर कुछ दुकानदार खाद की हेरफेरी करने में जुटे हुए थे। जिले के चार दुकानदार ऐसे भी पाए गए जो किसान के नाम जरूरत से तीन से चार गुना तक यूरिया बेच दिया था। मामले की जांच शुरू हुई तो पता चल कि किसान दो बोरी खाद ले गया है और उसके नाम 32 बोरी यूरिया खारिज कर दी गई थी। बस यही बात अधिकारियों को खटकी। जांच शुरू की तो हकीकत सामने आ गई। चारों दुकानदारों से स्पष्टीकरण तलब किया गया, लेकिन इस बारे में वह स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए। इसमें से एक दुकानदार बेलहर ब्लाक का है तो दूसरा नाथनगर क्षेत्र का। इन दोनों दुकानों पर विधिवत जांच की गई तो पता चला कि जिन किसानों के नाम पर खाद बेची गई है, उन किसानों को उतनी मात्रा में खाद नहीं मिली है। यही हाल सेमरियावां और खलीलाबाद ब्लाक क्षेत्र के एक दुकानदार का रहा। जिले के चार दुकानदारों का लाइसेंस पूरी तरह से निरस्त कर दिया गया है। इन दुकानदारों ने यूरिया की बिक्री में अनियमितता बरती है। जांच में स्टाक सही नहीं पाया गया और न ही इनका कोई स्पष्ट जवाब रहा। डा. सर्वेश कुमार यादव जिला कृषि अधिकारी संतकबीरनगर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।