विधि की छात्रा को पत्र देकर परेशान कर रहा युवक
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में एक छात्रा को गांव के युवक शिवचंद द्वारा पत्र भेजकर परेशान किया जा रहा है। छात्रा के पति ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें गाली-गलौज और जानमाल की धमकी का आरोप लगाया गया है।...

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र की रहने वाली एवं गोरखपुर में विधि की पढ़ाई करने वाली एक छात्रा को गांव का ही युवक पत्र देकर परेशान कर रहा है। छात्रा के पति के जरिए पूछताछ करने पर आरोपी गाली-गलौज करते हुए जानमाल की धमकी दे रहा है। पीड़ित पति ने ऐसा आरोप लगाते हुए रविवार को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पीड़ित पति का आरोप है कि उसकी पत्नी गोरखपुर में एलएलबी कर रही है। गांव का ही रहने वाला शिवचंद आए दिन उसकी पत्नी को पत्र देकर परेशान करता है।
घर पर पत्र देता है और पत्र में उल्टा-सीधा शब्दों को लिखता है। आरोप है कि 22 अगस्त 2025 को उसने शिवचंद से इस बारे में पूछताछ की तो कहने लगा कि तुम्हारा पूरा परिवार हमारे निशाने पर है और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए गोली से मारने की धमकी दी। इस संबंध में उसका हस्तलिखित पत्र उनके पास मौजूद है। पत्नी की इज्जत की बात है। जिसको लेकर परिवार के लोग परेशान हैं। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी शिवचंद के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




