ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संतकबीरनगरजिले में पहुंची एसटीएफ, शिक्षक भर्ती के खंगाले रिकार्ड

जिले में पहुंची एसटीएफ, शिक्षक भर्ती के खंगाले रिकार्ड

बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहे फर्जी शिक्षकों की तलाश में जुटी एसटीएफ सोमवार को फिर जिले में पहुंची।...

जिले में पहुंची एसटीएफ, शिक्षक भर्ती के खंगाले रिकार्ड
हिन्दुस्तान टीम,संतकबीरनगरTue, 03 Sep 2019 12:01 AM
ऐप पर पढ़ें

संतकबीरनगर। निज संवाददाताबेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहे फर्जी शिक्षकों की तलाश में जुटी एसटीएफ सोमवार को फिर जिले में पहुंची। एसटीएफ बीएसए के साथ बंद कमरे में काफी देर वार्ता करने के बाद पांच शिक्षकों का पूरा ब्योरा अपने साथ ले गई। इसमें वे शिक्षक हैं जिनके शैक्षिक प्रमाण पत्र देश की उन पांच युनिवर्सिटी से है जो जांच की जद में हैं। इसके अलावा एसटीएफ ने 2011 के बाद नियुक्त हुए अन्य सभी शिक्षकों के विवरण को भी पूरी तरह से खंगाल लेने को कहा है। प्रदेश में शिक्षक भर्ती के फर्जीवाड़े की जांच कर रही लखनऊ एसटीएफ का जनपद में दौरा अचानक बढ़ गया है। एक पखवारे के अंदर दूसरी पर टीम जिले में आई है। करीब घंटे भर से अधिक समय तक बीएसए और उनके स्टेनो के साथ बंद कमरे में जरूरी जानकारी टीम के सदस्य लेते रहे। बीएसए उनकी हर सूचना को उपलब्ध कराया। बीएसए कार्यालय से जुड़े सूत्रों के अनुसार एसटीएफ देश ब्लैक लिस्ट हुए पांच विश्वविद्यालयों से डिग्री लेकर शिक्षक बने लोगों की जानकारी प्राप्त की। बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में इन विश्वविद्यालयों की डिग्री पर पांच शिक्षक नियुक्त हैं। उनका पूरा विवरण एसटीएफ को दे दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें