Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsSP Satya Jeet Gupta Inspects Tameshwar Nath Temple for Maha Shivratri Preparations

सीसीटीवी कैमरे से लैस होगा तामेश्वरनाथ मेला परिसर

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, निज संवाददाता। एसपी सत्यजीत गुप्ता ने आगामी महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों के मद्देनजर

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरMon, 17 Feb 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
सीसीटीवी कैमरे से लैस होगा तामेश्वरनाथ मेला परिसर

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। एसपी सत्यजीत गुप्ता ने आगामी महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों के मद्देनजर रविवार को तामेश्वरनाथ शिवमन्दिर का निरीक्षण किया। वहां की सुविधाओं और व्यवस्था के बारे में मेला आयोजक कमेटी से जानकारी हासिल की। पूरा मेला परिसर सीसीटीवी कैमरे से लैस कराने की बात की। बाद में तामेश्वरनाथ पुलिस चौकी का भी हाल जाना।

एसपी ने मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था व भीड़ प्रबंध के लिए संबंधित को दिशा निर्देश दिया। जलाभिषेक के लिए लगने वाली लाइन की बैरिकेडिंग व रूट डायवर्जन के बारे में जानकारी ली। मेला स्थल के आस-पास सीसीटीवी लगवाने, अग्निशमन दल व वालंटियर्स की सेवा लेने के साथ ही खोया-पाया कैंप आदि स्थापित करने के लिए बताया। साथ ही मेला आयोजकों व स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों से बातचीत कर जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन मार्ग, विश्राम स्थान, भोजन व्यवस्था व बिजली आदि से संबंधित विभिन्न बिंदुओ पर वार्ता की। इसके बाद तामेश्वरनाथ चौकी परिसर, आरक्षी बैरक, भोजनालय का निरीक्षण किया। परिसर की साफ सफाई के लिए निर्देशित किया। चौकी पर नियुक्त कर्मचारियों के नियतन व उपस्थिति के संबंध में प्रभारी चौकी विनोद यादव से जानकारी ली। मुख्य आरक्षी तथा बीट आरक्षी की बीट बुट का अवलोकन किया। उसमें पाई गई कमियों को बिन्दुवार सूचनाएं भरने के लिए निर्देशित किया। क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों, गुण्डों, गैंगस्टरों आदि अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक सत्यापन करने की जरूरत जताई। इस दौरान सीओ सदर अजीत चौहान, कोतवाल पंकज कुमार पाण्डेय, चौकी प्रभारी तामेश्ववरनाथ विनोद कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें