एसपी ने जांची बेलहर थाने के निर्माणाधीन भवन की गुणवत्ता
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में, एसपी सत्यजीत गुप्ता ने निर्माणाधीन बेलहरकला थाना भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण सामाग्री की गुणवत्ता की बारीकी से जांच की और संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य जल्द पूरा करने...

संतकबीरनगर। एसपी सत्यजीत गुप्ता ने शनिवार को निर्माणाधीन थाना बेलहरकला के भवन का निरीक्षण किया। भवन निर्माण में प्रयुक्त हो रही निर्माण सामाग्री ईंट, कंक्रीट, सीमेंट, सरिया व अन्य उपलब्ध सामानों के गुणवत्ता की बारीकी से जांच की। एसपी ने भवनों में लगे दरवाजे, टाइल्स व दीवालों के प्लास्टर आदि की भी गुणवत्ता जांचकर निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराने का संबंधितों को निर्देशित किया। सीमेंट, सरिया, टाइल्स, पेन्ट, ग्लास, इलेक्ट्रिक आदि सामानों की गुणवत्ता मानक के अनुरूप रखने के लिए निर्देश दिया। साथ ही जांचकर्ता अधिकारी को भवन निर्माण में पड़ने वाले बीम व कालम में कंक्रीट, बालू, सीमेंट, सरिया आदि निर्धारित मात्रा में प्रयुक्त कराने का निर्देश दिया। भवन निर्माण के निरीक्षण के लिए नामित अधिकारी को निरंतर निरीक्षण करते रहने का निर्देश दिया। इस दौरान थाना प्रभारी बेलहरकला नन्दू गौतम आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।