कबड्डी के सीनियर बालक में सिद्धार्थनगर, बालिका में संतकबीरनगर विजेता
संतकबीरनगर। संतकबीरनगर जिले के सेमरियावां के मूड़ाडीहा बेग स्थित नेशनल इंटर कालेज में...
संतकबीरनगर।
संतकबीरनगर जिले के सेमरियावां के मूड़ाडीहा बेग स्थित नेशनल इंटर कालेज में माध्यमिक विद्यालयों की मंडल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान मंडल के तीनों जनपदों की टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में सीनियर बालक में सिद्धार्थनगर व बालिका में संतकबीरनगर की टीम विजेता बनी। वहीं सब जूनियर बालक वर्ग में संतकबीरनगर व बालिका वर्ग में सिद्धार्थनगर की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता में बस्ती, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर की सीनियर बालक, बालिका और जूनियर बालक, बालिका की 12 टीमों ने भाग लिया।
कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन एआरसी पीजी कालेज मूड़ाडीहा बेग के प्रबंधक शमशेर अहमद ने फीता काट कर उद्घाटन किया। प्रधानाचार्य मुजीबुल्लाह ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया।
सीनियर बालक प्रतियोगिता का फाइनल मैच सिद्धार्थनगर और बस्ती के बीच खेला गया। सिद्धार्थनगर की टीम बस्ती को 47-21 से हरा कर विजेता बनी। सीनियर बालिका वर्ग में संतकबीरनगर और बस्ती के बीच फाइनल मैच खेला गया। जिसमें संतकबीरनगर की टीम ने बस्ती को 16-13 के अंतर से शिकस्त दी।
सब जूनियर बालक वर्ग का फाइनल मैच संतकबीरनगर व सिद्धार्थनगर के बीच खेला गया। इसमें संतकबीरनगर की टीम ने 36-16 के अंतर से सिद्धार्थनगर को हराकर जीत दर्ज की। सब जूनियर बालिका वर्ग में फाइनल मैच सिद्धार्थनगर व बस्ती के बीच खेला गया। इसमें सिद्धार्थनगर की टीम ने रोमांचक मुकाबले में 19-18 के अंतर से बस्ती की टीम को हराकर जीत दर्ज की। प्रतियोगिता का समापन नेशनल इंटर कालेज मूड़ाडीहा बेग के प्रबंधक रईस अहमद ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर किया।
