बारिश में बदहाल हुईं ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिले में हाल की बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें खराब हो गई हैं। गड्ढों में पानी भरने से राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, खासकर स्कूली बच्चों को। कई शिकायतों के बावजूद...
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में हाल के दिनों में हुई बारिश के चलते ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें बदहाल हो गई हैं। सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। इनसे कीचड़ व जलजमाव होने से आना जाना मुश्किल हो रहा है। पूरे जिले में सड़कों का कमोवेश यही हाल है। गांव की मुख्य सड़कें खराब होने से राहगीर पानी भरे कीचड़ गुजर रहे हैं। हिन्दुस्तान टीम ने सड़कों के हालत की पड़ताल कराई तो यही हालत सामने आई। नाथनगर ब्लाक क्षेत्र की कई सड़कों पर बरसात का पानी भर गया है जिससे स्कूली बच्चे और अन्य राहगीर काफी परेशानी झेल रहे हैं।
पानी भर जाने से सड़कें टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई हैं। शांति नरगापार, गिठनी, जयराम पट्टी, कालीजगदीशपुर, नाथनगर और महुली के सड़क टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई, उसमें पानी भर गया जो राहगीरों खासकर स्कूली बच्चों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। छोटे-छोटे बच्चे घर से स्कूल के लिए निकलते हैं और पानी में गिर कर ड्रेस खराब कर लेते हैं। बुजुर्ग पानी में फंसकर साइकिल से गिरकर घायल हो रहे हैं। सड़कें धंस जाने से गड्ढों में पानी भर जा रहा है जिससे राहगीरों को काफी दिक्कत झेलनी पड़ती है। खासकर स्कूली बच्चों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन विभागीय अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। शिकायतों का भी कोई असर नहीं पड़ रहा है। नाथनगर से बढ़याबाग होते हुए नीबा गांव तक जाने वाली सड़क शांति नरगापार में टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई है। उक्त सड़क पर पानी भर गया है। लबालब पानी भर जाने से राहगीरों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चे काफी परेशान है। शांति नरगापार निवासी राम आशीष चौधरी, जय प्रकाश चौधरी, वंश बहादुर, ग्राम प्रधान बच्चू लाल चौधरी ने बताया कि सड़क पर पानी भरने से लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इसी तरह गिठनी के ग्राम प्रधान वंशीलाल चौधरी, सियाराम प्रजापति, धर्मेंद्र कन्नौजिया, भोलू चौधरी, इंद्रजीत चौधरी ने बताया कि रास्ते में पानी भर जाने से काफी समस्या है। उन्होंने बताया कि शिकायत की गई लेकिन समाधान नहीं कराया गया जबकि सैकड़ों बच्चे इसी रास्ते स्कूल जाते हैं। राहगीर भी परेशान होते हैं। इसी तरह जयरामपट्टी, काली जगदीशपुर, कलेन्द्र हरदो गांव की मुख्य सड़क टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई है। उसमें पानी भर गया। राजेश कुमार, नागा बाबा, संजय यादव, सिद्धनाथ पांडेय, अनिल कुमार, विजय कुमार, ओमप्रकाश गुप्ता, राजकुमार, पप्पू, राजदेव, अंगद विश्वकर्मा आदि ने क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की है। खराब सड़क से राहगीर परेशान पौली ब्लाक क्षेत्र पौली के मुख्य सड़क से जोड़ने वाली लगभग एक दर्जन सड़क बारिश से खराब होकर जर्जर हो गई है। इन खराब सड़को पर बने गड्ढों मे बारिश का पानी भर जाने से राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। पौली-महुली मार्ग, रामपुर-कोलहवा मार्ग, गागरगाड-उदहा मार्ग, गागरगाड़ से भोतहा मार्ग, नकही-नगुई से भोतहा मार्ग आदि सड़कें खराब हो गई है। इन्हीं सड़कों में ग्राम पंचायत कोहलवा के राजस्व छपिया गांव की मुख्य संपर्क मार्ग की खराब स्थिति के होने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है। बारिश के पानी और कीचड़ से भरे गड्ढों में गिरने से राहगीर चोटिल होते रहे हैं। ग्राम पंचायत कोहलवा के राजस्व छपिया का धोबी टोला, व कुम्हार टोला से रामजानकी मार्ग को जोड़ने वाला यह मुख्य मार्ग जर्जर होकर खराब हो गया है। ग्रामीण रामफेर, श्यामलाल, रामकरन, हरिराम, श्यामदेव आदि का कहना है कि सड़क बनवाने के लिए कई जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन अब तक मरम्मत कार्य नहीं हो सका है। जिससे ग्रामीणों और राहगीरों को अवागमन में भारी दिक्कतें हो रही हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार भले ही गांवों के विकास पर करोड़ों रुपये हर साल खर्च कर रही है, लेकिन जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते गांवों के विकास में बाधा आ रही है। बारिश होने पर इस कीचड़ युक्त सड़क से वाहन से कौन कहे पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणोन ने जिम्मेदार अधिकारियों से सड़क मरम्मत कराने की मांग की है। अशरफाबाद गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क बदहाल मगहर क्षेत्र के ग्राम पंचायत अशरफाबाद गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पूरी तरह बदहाल है। जिसके कारण लोगों को आवागमन में न केवल परेशानी होती है बल्कि यह दुर्घटना का कारण भी बनती है। जिसमें आए दिन फंस कर राहगीर गिर कर चुटहिल हो रहे हैं। कताई मिल गेट के पीछे से जाने वाली सड़क में जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। जिसमें लोग फंस कर गिर जा रहे हैं। बरसात के मौसम में लोगों की परेशानी बढ़ जाती है। सड़क में जगह-जगह गड्ढे व धंस जाने से लोगों को आवागमन में न केवल परेशानी होती है बल्कि यह दुर्घटना का कारण बनती है। इसमें फंस कर राहगीर अकसर चोटिल होते रहते हैं। सड़कों पर गड्ढों और कीचड़ से ग्रामीण परेशान जिले कांटे चौराहे से होकर मुंडेरवा बस्ती जाने वाली मार्ग पर एक ही बारिश में जगह जगह बड़े गड्ढे हो चुके हैं। जिस पर राहगीरों को चलना मुश्किल हो गया है। कांटे-मुंडेरवा मार्ग से होकर बूधा कला गांव में जाने वाली सड़क पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। कुछ महीने पहले पांच सौ मीटर सीसी रोड बनाकर पीडब्लूडी विभाग हाथ खड़ा कर दिया। पूछने पर एक्सईएन ने बताया कि अभी प्रस्ताव भेजा गया है कब मंजूर होगा कोई पता नहीं अभी टाइम लगेगा। ग्रामीण गड्ढों वाली सड़क पर पानी व कीचड़ से होकर मजबूर होकर गुजरते हैं। भेलवासी गांव में जाने वाला रास्ता बदहाल होने से लोग हाइवे की दूरी दो किलोमीटर छोड़कर पांच किलोमीटर की दूरी तय करने में मजबूर हैं। यही हाल रजापुर सरैया, सौरहा सिहोरवा व डबरा गांव का है। इन गांवों में जाने के लिए सड़कें बदहाल हो गई हैं। टेमा रहमत चौराहे से होकर सेमरियावां जाने वाला मार्ग सालेहपुर चौराहे पर टूट गया है। स्थानीय लोगों को काफी दिक्कत होती है। गड्ढों में पानी भरा रहता है जिससे गुजर रहे वाहन छीटें मारते हुए निकलते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




