छठ पूजा में सुरक्षा को लेकर मुश्तैद रहे सुरक्षा कर्मी
संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जनपद में छठ पूजा की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा कर्मी पूरी...
संतकबीरनगर, निज संवाददाता।
जनपद में छठ पूजा की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा कर्मी पूरी तरह से मुस्तैद रहे। मजिस्ट्रेटों के साथ एसपी सोनम कुमार, एएसपी संतोष कुमार सिंह, सीओ अंशुमान मिश्र आदि अन्य अधिकारी घाटों का दौराकर सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे। छठ घाट पर पहुंचने वाली भीड़ को संभालने के लिए सभी को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
जिले में छठ पूजा को शांति पूर्ण ढंग से निपटाने के लिए पहले से ही काफी तैयारियां पुलिस की तरफ से किया गया था। विभागीय उच्चाधिकारी घाटों का दौराकर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। सभी थाना क्षेत्रों की पीस कमेटी की बैठककर जन सामान्य से सहयोग के साथ ही शांति पूर्ण त्योहार मनाने की अपील करने के साथ ही महौल खराब करने वालों के विरूद्ध कड़े कार्रवाई का संदेश दिया गया था। नदियों, तालाब एवं अन्य छठ घाटों पर मजिस्ट्रेट की निगरानी में सुरक्षा कर्मियों को मुस्तैद किया गया था। इसके अलावा उक्त स्थानों पर बैरिकेटिंग आदि अन्य व्यवस्था कर सभी को सर्तक करने का काम किया गया।
सुरक्षा के बाबत सुगर मिल तिराहे से ही बड़े वाहनों व ई रिक्शा को रोक दिया जा रहा था। जो लोग बाइक से जा रहे थे उन लोगों को पोखरे के पहले ही बाइक रोक कर किनारे पार्क कराया जा रहा था। पक्का पोखरा पर भारी भीड़ होने से सभी का ध्यान वहीं पर केन्द्रित रहा। बड़े अधिकारियों ने वहां का दौरा कर व्यवस्था का हाल जाना। सुबह से ही अधिकारी छठ घाटों पर पहुंचकर व्यवस्था की जानकारी लेने में जुटे रहे।
पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार सोमवार को तड़के ही छठ पूजा को देखते हुए कोतवाली के बगल स्थित पक्के पोखरे पर बने घाट का स्थलीय निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेकर जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए एसपी ने प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद सर्वेश राय को घाट पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए निर्देशित किया। छठ व्रतियों को अर्घ्य देने में कोई भी परेशानी न हो, साथ ही घाटों पर भारी भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने, छठ व्रतियों की सुरक्षा, घाट की सफाई एवं स्वच्छता, प्रकाश के उचित प्रबंध करने, जलाशय में जहाँ पानी की अधिकता देखते हुए सतत निगरानी व वहां बैरीकेडिंग समेत अन्य व्यवस्था सुनिश्चित कर घाट पर विशेष ध्यान देने के लिए उपस्थित लोगों को आदेशित किया। जिससे कि घाट पर किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। उन्होंने मगहर में आमी तट पर बने घाट का भी दौरा किया। सीओ सदर अंशुमान मिश्र ने घाटों का निरीक्षण कर मातहतों को व्यवस्था दुरुस्त रखने का निरीक्षण किया। वे बारी-बारी घाटों का निरीक्षण करते रहे। कोई अप्रिय घटना नही हुई और अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
जिले में छठ पूजा पूरे शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। कही पर भी कोई अप्रिय घटना नही हुई। एहतियातन शांति एवं सुरक्षा के लिए पुलिस व्यवस्था का प्रर्याप्त प्रबंध किया गया था।
सोनम कुमार, एसपी, संतकबीरनगर
